Wednesday Season 2 Part 2: वेडनसडे नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। इस वेब सीरीज का हर कोई इंतज़ार का रहा है जिसने इसके पहले सभी पॉर्ट देखे है। ये एक सुपरहिट वेब सीरीज है जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पंसद किया है और जल्द इसके सीजन 2 का दूसरा पॉर्ट भी रिलीस होने वाला है।
Wednesday Season 2 Part 2 Release Date
वेडनेसडे सीजन का दूसरा पॉर्ट नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को 2025 को रिलीस होने वाला है। इस सीरीज का इंतज़ार उन सभी को है जो वेडनसडे एडम्स के फैंस है। क्योंकि इस पॉर्ट में और भी ज्यादा मिस्ट्री और सस्पेंस नज़र आने वाला है।
Wednesday Season 2 Part 2 Starcast
अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें जेना ऑर्टेगा (वेडनेसडे एडम्स) , लुइस गुज़मैन (गोमेज़ एडम्स), कैथरीन ज़ेटा जोन्स (मॉर्टिशिया एडम्स), एम्मा मायर्स (एनीड सिंक्लेयर), आइज़क ऑर्डोनेज़ (पग्सली एडम्स), जॉय संडे (बियांका बार्कले), हंटर डूहान (टायलर गैलपिन) और विक्टर डोरोबान्टु (थिंग) लीड रोल में नज़र आने वाले है। इसके अलावा भी और बहुत से एक्टर है जिनका किरदार भी काफी अहम है।
Wednesday Season 2 Part 2 Trailer
Wednesday Season 2 Part 2 Story
वेडनसडे एक सुपरनेचुरल, मिस्ट्री, थ्रिलर सीरीज है जिसे नेटफकिक्स पर रिलीस किया गया है। अब इस सीरीज के सीजन 2 के दूसरा पॉर्ट रिलीस होने वाला है और इसकी कहानी भी बहुत ही ज्यादा इंटरस्टिंग होने वाली है। वेडनसडे अभी भी नेवरमोर अकैडमी में है और इस पर में कुछ और राज सामने आने वाले है। अभी जो नया प्रिंसिपल आया है उसके भी कुछ राज है जो इस पॉर्ट सामने आएंगे। इसके साथ ही सीज़न 2 के पहले पॉर्ट में हमने देखा कि वेडनसडे ने किसी को हॉस्पिटल की जेल से बचाया है। ओवरआल यही कहना चाहेंगे कि दूसरे पॉर्ट में बहुत सारे नए राज खुलने वाले है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”