Tribanadhari Barbarik Box Office Collection: साउथ की मायथोलॉजीकल मूवी त्रिबाणधारी बरबरीक थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं देखने को मिला है। लेकिन वीकेंड के बाद इस मूवी में अच्छा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते है त्रिबाणधारी बरबरीक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
त्रिबाणधारी बरबरीक मूवी थिएटर में 29 अगस्त 2025 को रिलीस हुई है। ये एक तेलगु मूवी है जिसे सिर्फ तेलगु भाषा में ही रिलीस किया गया है। इस मूवी को मोहन श्रीवात्सव ने डायरेक्ट किया है और वही इसके राइटर भी है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इस मूवी में हमें सत्या राज, सत्यम राजेश, वशिष्ट एन सिम्हा, सांची राय, उदयभानु, क्रांति किरण, वीटीवी गणेश लीड रोल में नज़र आने वाले है।
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है अब इसके बारे में जान लेते है। त्रिबाणधारी बरबरीक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 1.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी की शुरुवात तो काफी धीमी थी और वीकेंड पर भी कोई उछाल नहीं देखने को मिला। लेकिन उसके बाद इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है।
त्रिबाणधारी बरबरीक मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 लाख, दूसरे दिन 8 लाख, तीसरे दिन 7 लाख, चौथे दिन 22 लाख, पांचवे दिन 28 लाख, छठे दिन 27 लाख और सातवें दिन 26 लाख का कलेक्शन किया है। अगर आठवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो त्रिबाणधारी बरबरीक कोवि आठवें दिन 25 से 30 लाख का कलेक्शन कर सकती है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”