They Call Him OG Box Office Collection Day 4: जानिए रविवार को दे कॉल हिम ओजी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल

They Call Him OG Box Office Collection Day 4: दे कॉल हिम ओजी मूवी की शुरुवात बहुत अच्छी रही है और ये शानदार कलेक्शन भी कर रही है। पवन कल्याण की इस मूवी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और ये हर दिन बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है। इस मूवी को रिलीस हुए 4 दिन हो गए है आइए जानते है इसने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

दे कॉल हिम ओजी मूवी थिएटर में 25 सितंबर यानी गुरुवार को रिलीस हुई है। आज इस मूवी को रिलीस हुए 4 दिन हो गए है एयर चौथे दिन दे कॉल हिम ओजी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये पोस्ट लिखे जाने तक 13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अभी ये आंकड़े और बढ़ने वाले है और ये 15 से 18 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

अगर इसके टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो दे कॉल हिम ओजी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 134.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए तो इसने दुनियाभर में 200 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी को इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

इस मूवी का डेली कलेक्शन कैसा रहा है अब ये भी जान लेते है। रिलीस से पहले दे कॉल हिम ओजी मूवी ने  21 करोड़, पहले दिन 63.75 करोड़, दूसरे दिन 18.45 और तीसरे दिन 18.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।