They Call Him OG Box Office Collection Day 2: Pawan Kalyan की फिल्म दे कॉल हिम ओजी का जलवा रिलीज़ के साथ ही साफ दिख रहा है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की और फैंस को पूरी तरह से एंटरटेन करने में कामयाब रही है। इतना ही नहीं फ़िल्म ने रिलीस से पगले प्रीबुकिंग में भी बहुत अच्छा कलेक्शन किया है। आइए जानते है दे कॉल हिम ओजी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
They Call Him OG Box Office Collection Day 2
ये मूवी 25 सितंबर को रिलीस हुई है और इसे दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका कलेक्शन भी बहुत ही जबरदस्त हो रहा है। अगर इसके दूसरे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो दे कॉल हिम ओजी मूवी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ये पोस्ट लिखे जाने तक 17.74 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हां, पहले दिन के मुकाबले कलेक्शन थोड़ा कम जरूर है लेकिन ये गिरावट नार्मल है और वीकेंड पर फिर से अच्छा कलेक्शन देखने को मिल सकता है।
They Call Him OG Box Office Collection
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अगर इसके टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो दे कॉल हिम ओजी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक टोटल 102.44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए तो इस मूवी ने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी को अपना बजट निकालने के लिए 100 करोड़ और कलेक्शन करना होगा क्योंकि दे कॉल हिम ओजी मूवी का बजट 250 करोड़ है।
अगर बात ओक्यूपेंसी की करें तो दूसरे दिन तेलुगु भाषा इसकी ओक्यूपेंसी लगभग 35% के आसपास रही है। सुबह और दोपहर के शो थोड़े स्लो रहे लेकिन शाम और नाइट शो में फिर से दर्शकों की बहुत भीड़ देखने को मिली है। वहीं हिंदी और तमिल वर्जन का रिस्पॉन्स थोड़ा कम रहा है लेकिन तेलुगु में पवन कल्याण का फैन बेस ज्यादा है और उसका जबरदस्त क्रेज देखने को भी मिला है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”