Thalaivan Thalaivii OTT Release: साउथ की रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा मूवी ने थलाइवन थलाइवी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कलेक्शन किया है। अब ये मूवी OTT पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। क्योंकि अब इस मूवी को OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीस कर दिया गया है। आइए जानते है थलाइवन थलाइवी ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है और ये अमेज़न पर क्या हिंदी में उपलब्ध है।
थलाइवन थलाइवी साउथ की एक रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा मूवी है जो थिएटर में 25 जुलाई 2025 को रिलीस हुई थी। इस मूवी में हमें विजय सेतुपति और नित्या मेनन की जोड़ी देखने को मिलती है जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही है अब ये OTT पर भी तहलका मचा रही है।
Thalaivan Thalaivii OTT Release
थलाइवन थलाइवी मूवी को OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर 22 अगस्त 2025 को रिलीस हुई है। ये मूवी थीएटर्स में तो दर्शकों को खूब पसंद आई ही है लेकिन अब ये अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है। अमेज़न पर इसे हम हिंदी, तमिल और तेलगु में देख सकते है।
Thalaivan Thalaivii Box Office Collection and Budget
थलाइवन थलाइवी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ग्रॉस 67 करोड़ 12 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देख जाए तो इसने दुनियाभर में 85 करोड़ 12 लाख का कलेक्शन किया है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो थलाइवन थलाइवी मूवी लगभग 30 करोड़ के बजट में बनी है।
Thalaivan Thalaivii Story and Starcast
थलाइवन थलाइवी मूवी में हमें साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति और नित्या मेनन लीड रोल में नजर आने है। अगर इसकी कहानी की बात की जाए तो इसमें हमें विजय सेतुपति और नित्या मेनन की लव स्टोरी देखने को मिलती है और इसके साथ ही कॉमेडी भी देखने को मिलती है जो दर्शकों को बहुत पंसद आयी है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”