Su from So Box Office collection: साउथ की सु फ्रॉम सो हॉरर कॉमेडी मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, कमाए इतने करोड़

Su from So Box Office collection: साउथ की एक हॉरर कॉमेडी मूवी थिएटर में दस्तक दे चुकी है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। वैसे साउथ की काफी मूवीज रिसेंटली रिलीस हुई है जिनमें से कुछ ने बहुत अच्छा और कुछ ने सिर्फ नॉर्मल प्रदर्शन किया है। आइए जानते है सु फ्रॉम सो ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर कर लिया है।

सु फ्रॉम सो मूवी थिएटर में 25 जुलाई को रिलीस हुई है. इस मूवी को जे. पी. तुमिनाडू ने डायरेक्ट किया है और वही इसके राइटर भी है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें शनील गुरु, जे. पी. तुमिनाडू और प्रकाश थुमिनाद लीड रोल में नज़र आने वाले है। ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जो दर्शकों को पंसद आ रही है।

अगर इसके कलेक्शन की बात की जाए तो सु फ्रॉम सो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट में अनुसार 2.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। पहले दिन इस मूवी ने 78 लाख का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसके कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला और इसने 2.17 करोड़ का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन इसे रविबर की छुटी का अच्छा फायदा मिल सकता है और सु फ्रॉम सो मूवी 2.50 से 3 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।