Saiyaara Box Office Collection: सैयारा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए तहलका मचा दिया है। ये मूवी हर दिन करोड़ों में कमाई कर रही है। ये एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इस मूवी ने तो कुछ दिन पहले आयी अक्षयकुमार की फ़िल्म हॉउसफुल 5 को भी पीछे तोड़ दिया है जो कि एक बड़े बजट की मूवी है।
सैयारा मूवी थिएटर में 18 जुलाई को रिलीस हुई है और बहुत जबरदस्त कमाई कर रही है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो ये मूवी 35 से 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। सैयारा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 190.76 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 172.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो इस मूवी ने दुनियाभर में 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी की कहानी और दर्शकों के अच्छे रिव्युस की वजह ये बहुत अच्छा कलेक्शन कर रही है। सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीस के 5 दिन तक लगातार 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। रिलीस के आठवें दिन यानी शुक्रवार को सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ का कलेक्शन किया है।