Saiyaara Box Office Collection: दूसरे हफ्ते भी सैयारा का शानदार प्रदर्शन जारी, बॉक्स ऑफिस पर काम लिए इतने करोड़

Saiyaara Box Office Collection: सैयारा मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ये रोमांटिक ड्रामा मूवी दर्शकों को बहुत पंसद आयी और अभी भी ये करोड़ों में कमाई कर रही है। पहले वीकेंड की तरह दूसरे वीकेंड पर भी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। आइए जानते है सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

सैयारा मूवी थिएटर में 18 जुलाई 2025 रिलीस हुई है। इस मूवी में कोई भी बड़ा एक्टर नहीं है फिर भी ये करोडों में कमाई कर रही है। सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते होने वाले है लेकिन अभी भी इसकी करोड़ों में कमाई जारी है। इस मूवी को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी वजह से इसने दोनों ही वीकेंड पर जबरदस्त कलेक्शन किया है।

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के अनुसार अभी तक 262.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो सैयारा का बजट सिर्फ 35 से 40 रुपये है। ये मूवी आने बजट से कई गुना ज्यादा पहले ही कमा चुकी है और इसका रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन अभी भी जारी है। अगर इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए तो सैयारा मूवी ने 393.8 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

सैयारा मूवी ने रिलीस के पहले दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहले शनिवार को इस मूवी ने 26 करोड़ और रविवार को 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये मूवी दर्शकों को बहुत पंसद आयी जिसकी वजह से दूसरे वीकेंड पर भी इसकी कमाई बहुत ही शानदार रही है। दूसरे शनिवार को सैयारा ने 26.5 करोड़ और रविवार को 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिस तरह से ये कोवि कलेक्शन कर रही है जल्दी ही ये वर्ल्डवाइड 500 करोड़ के क्लीब में शामिल हो जाएगी।

Saiyaara Box Office Collection Day Wise

सैयारा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर प्रतदिन कितना कलेक्शन किया है अब ये भी देख लेते है।

पहले दिन: 21.5 करोड़
दूसरे दिन: 26 करोड़
तीसरे दिन: 35.75 करोड़
चौथे दिन: 24 करोड़
पांचवें दिन: 25 करोड़
छठे दिन: 21.5 करोड़
सातवें दिन: 19 करोड़
आठवें: 18 करोड़
9वें: 26.5 करोड़
10वें: 30 करोड़
11वें: 9.25 करोड़

सैयारा मूवी ने 12वें दिन ये पोस्ट लिखे तक 7.13 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते पूरे होने वाले है लेकिन अभी इसका शानदार कलेक्शन जारी है।