Saiyaara Box Office Collection: बॉलीवुड की नई रोमांटिक ड्रामा मूवी थिएटर में दस्तक दे चुकी है। ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है ये इसके कलेक्शन से साफ नज़र आ रहा है। इस मूवी ने वीकेंड पर तो रिकॉर्डतोड़ कमाई की ही है लेकिन बाकी दिनों में भी इसकी कमाई करोड़ों में रही है। आइए जानते है सैयारा अभी तक बॉक्स पर कितनी कमाई कर चुकी है।
बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा मूवी सैयारा थिएटर में 18 जुलाई 2025 को रिलीस हुई है। इस मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी संकल्प सदनह ने लिखी है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें अहान पांडे, अनीत पड्डा लीड रोल में नज़र आने वाले है। इस मूवी की कहानी दो लवर्स की है और पूरी मूवी इन्ही के इर्द गिर्द ही घूमने वाली है।
सैयारा मूवी को बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ये मूवी करोड़ों में कमाई कर रही है। वीकेंड पर तो इस मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और पूरी मूवी का बजट 1 दिन की कमाई से ही निकाल लिया है। इसी से पता चलता है कि ये मूवी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। बाकी दिनों में भी इसकी कमाई अभी तक करोड़ों में ही आयी है।
सैयारा मूवी ने अभी तक सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 97.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो ये मूवी 35 से 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। सैयारा ने रिलीस के पहले दिन 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने 26 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला और इसने 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैयारा ने चौथे दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक 13.79 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”