Phaphey Kuttniyan Box Office Collection: पंजाबी मूवी फफे कुट्टनियां बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीकेंड पर भी इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते है पंजाबी मूवी फफे कुट्टनियां ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है।
फफे कुट्टनियां मूवी थिएटर में 22 अगस्त को रिलीस हुई है। ये एक पंजाबी कॉमेडी, ड्रामा मूवी है जिसे प्रेम सिंह सिधु ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर जगदीप सिधु है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें नीरू बाजवा, तानिया और अमृत एम्बी लीड रोल में नज़र आने वाले है।
अगर इसके कलेक्शन की बात की जाए तो फफे कुट्टनियां मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी ने रिलीस के पहले दिन यानी शुक्रवार को 33 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला और इसने 50 लाख का कलेक्शन किया है। तीसरे दिन यानी रविवार को भी ये मूवी 50 से 75 लाख तक का कलेक्शन कर सकती है।
I love watching movies and sharing updates about films, box office collections, and entertainment news. I write in a simple way so everyone can enjoy and stay updated.