Odum Kuthira Chaadum Kuthira Box Office Collection: साउथ स्टार फहाद फासिल की नई मूवी ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा थिएटर में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते है ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा मूवी थिएटर में 29 अगस्त 2025 को रिलीस हुई है। ये एक मलयालम रोमांटिक,कॉमेडी मूवी है जिसे अथलाफ़ सलीम ने डायरेक्ट किया है और वही इसके राइटर भी है। अगर इसकी स्टारकास्ट कास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें फहाद फासिल, कल्याणी प्रियदर्शन, विनय फोर्ट और रेवती पिल्लई लीड रोल मेजर आने वाले है।
साउथ इस इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है अब ये भी देख लेते है। ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 1.46 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हर इसके डेली कलेक्शन को देखा जाए तो रिलीस के पहले दिन इसने 75 लाख का कलेक्शन किया है।
लेकिन वीकेंड पर इसके कलेक्शन में कोई उछाल नहीं देखने को मिला और इसका कलेक्शन कम ही रहा है। दूसरे दिन यानी शनिवार को इस मूवी ने 36 लाख और तीसरे दिन यानी रविवार को 35 लाख का कलेक्शन किया है। अगर ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा मूवी के चौथे दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो ये चौथे दिन 30 से 40 लाख का कलेक्शन कर सकती है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”