Mirai Box Office Collection: साउथ की सुपरहीरो मूवी मिराय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब OTT पर भी दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन भी किया है। आइए जानते है मिराय मूवी ने बॉक्स आफिस पर टोटल कितना कलेक्शन किया है।
Mirai Release Date and Star Cast
मिराय मूवी थिएटर में 12 सितंबर को रिलीस हुई है। ये एक तेलगु सुपरहीरो एडवेंचर मूवी है। इस मूवी को कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है और वही इसके राइटर भी है। इस मूवी में हमें तेजा सज्जा, श्रिया सरन, मंचू मनोज, जयराम, रितिका नायर और जगपती बाबू नज़र आने वाले है।
Mirai Box Office Collection and Worldwide Collection
अगर इसके टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो मिराय मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार टोटल 144.41 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात जाए तो इसने दुनियाभर में 144.21 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Mirai Movie Budget, Hit or Flop
मिराय मूवी का बजट कितना है अब इसके बारे में भी जान लेते है जिससे कि पता चल सके कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप रही है। मिराय मूवी का बजट 60 करोड़ है और इसने अपने बजट से ज्यादा कलेक्शन किया है। इस तरह ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”