Maareesan Box Office Collection: मारीसन मूवी का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हाल, 5 करोड़ कमाने में भी छुटे पसीने

Maareesan Box Office Collection: साउथ की कॉमेडी ड्रामा मूवी मारीसन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ये मूवी दर्शकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने में ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई और अब तो इसका डेली कलेक्शन भी काफी कम हो गया है। आइए जानते है मारीसन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है।

साउथ की कॉमेडी ड्रामा मूवी मारीसन थिएटर में 25 जुलाई 2025 को रिलीस हुई है। पहले दिन इसका कलेक्शन 1 करोड़ से कम रह था लेकिन उसके बाद वीकेंड पर इसके कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखने को मिला। उसके बाद फिर से इसका डेली कलेक्शन 1 करोड़ से कम ही रहा है। मारीसन ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के अनुसार अभी तक 4.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Maareesan Box Office Collection Day Wise

मारीसन मूवी ने प्रतदिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है अब इसके बारे में भी जान लेते है।

पहले दिन: 75 लाख
दूसरे दिन: 1.37 करोड़
तीसरे दिन: 1.39 करोड़
चौथे दिन: 38 लाख
पांचवे दिन: 36 लाख
छठे दिन: 34 लाख

मारीसन ने सातवें दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक 8 लाख का कलेक्शन कर लिया है।