Maareesan Box Office Collection: फहाद फासिल की कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर मूवी मारीसन थिएटर में दस्तक दे चुकी है। जिसे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नही मिला है। पहले दिन भी इसने 1 करोड़ से कम का ही कलेक्शन किया है। आइए जानते है मारीसन मूवी ने बॉक्स ऑफिस परभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
मारीसन मूवी थिएटर में 25 जुलाई को रिलीस हुई है। ये एक कॉमेडी, ड्रामा थ्रिलर मूवी है जिसमें फहाद फासिल और वेदिवेलु लीड रोल में नज़र आने वाले है। मारीसन तमिल मूवी है जिसे सुदीश संकर ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर वी. कृष्णा मूर्ति है।
अगर इसके कलेक्शन को बात की जाए तो मारीसन ने शुक्रवार यानी रिलीस के दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 0.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। शनिवार को इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल आया और इसने 1 करोड़ 37 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं रविवार को ये पोस्ट लिखे जाने तक इसने 2 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
मारीसन के साथ ही 25 जुलाई को साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की मूवी थलाइवन थलाइवी भी रिलीस हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और उसने कलेक्शन के मामले में मारीसन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। मारीसन ने बॉक्स ऑफिस अभी तक सिर्फ 2.14 करोड़ म कलेक्शन किया है वहीं विजय सेतुपति की थलाइवन थलाइवी ने 11.72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।