Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण की नई एक्शन एडवेंचर मूवी रिलीस हो गयी है। पवन कल्याण की मूवीज़ का इंतज़ार दर्शकों में हमेशा से रहता है। इस मूवी ने रिलीस से पहले प्री-बुकिंग में भी काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया था और पहले दिन भी इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई है। आइए जानते है इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन रहा है और ये मूवी कितने बजट में बनी है।
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू मूवी थिएटर में 24 जुलाई को रिलीस हुई है। इस मूवी को जिसे कृष जगरलामुदी और ए. एम. ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात को जाए तो इसमें पवन कल्याण के साथ बॉबी देओल, निधि अग्रवाल, नोरा फ़तेही और नरगिस फाखरी लीड रोल में नज़र आने वाले है।
हरि हर वीरा मल्लू एक तेलगु मूवी है जिसमें पवन कल्याण ने वीरा मल्लू का किरदार निभाया है जो मुगलों से कोहिनूर चोरी करने का प्लान बनाता है। ये कहानी मुगलों के समय की है जिसे अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अगर इसके बजट की बात की जाए तो ये मूवी लगभग 200 करोड़ के बजट में बनी है।
हरि हर वीरा मल्लू ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के अनुसार 52.92 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस मूवी ने रिलीस से पहले ही 12.7 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। रिलीस के पहले दिन इसने 34.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। दूसरे दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक हरि हर वीरा मल्लू ने 5.42 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”