Junior Box Office Collection: साउथ की एक्शन ड्रामा मूवी जूनियर रिलीस हो गयी है। इस मूवी को दर्शकों का मिला जुला ही रिस्पॉन्स मिला है और ये अभी तक 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। हालांकि वीकेंड पर इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है यानी कि इसे छुट्टी का कुछ फायदा तो मिला है। आइए जानते है जूनियर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
जूनियर मूवी थिएटर में 18 जुलाई को रिलीस हुई है। इस मूवी को राधा कृष्णा रेड्डी ने डायरेक्ट किया है और इसकी कहानी को भी उन्होंने ने ही लिखा है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें किरीति रेड्डी, श्रीलीला और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नजर आने वाले है।
अगर इसके कलेक्शन की बात को जाए तो जूनियर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 7.36 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीस के पहले दिन इस मूवी ने 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। वीकेंड पर इसके कलेक्शन में उछाल देखने को मिला है। इस मूवी ने शनिवार को 1.8 करोड़ और रविवार को 2.2 करोड़ का कलेक्शन किया है। चौथे दिन इसने 87 लाख और पांचवे दिन 68 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं जूनियर मूवी ने छठे दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक 31 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”