Sarbala Ji Box Office Collection: पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल, एमी विर्क की नई मूवी सरबाला जी थिएटर में रिलीस हो चुकी है। अभी तक बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इतना ही नहीं वीकेंड पर भी इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते है पंजाबी मूवी सरबाला जी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
पंजाबी मूवी सरबाला जी थिएटर में 18 जुलाई 2025 को रिलीस हुई है। इस मूवी को मनदीप कुमार ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर इंदरजीत मोगा है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो सरबाला जी में हमें गिप्पी गरेवाल, एमी विर्क, निमरत खैरा, सरगुन मेहता और गुग्गु गिल लीड रोल में नज़र आने वाले है।
सरबाला जी कॉमेडी ड्रामा मूवी है जिसे पंजाबी में रिलीस किया गया है। इस मूवी में हमें काफी कॉमेडी देखने को मिलती है जो हमारा भरपूर मनोरंजन करने वाली है। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसने वीकेंड पर भी अच्छा ही कलेक्शन किया है। हालांकि उसके बाद इसके कलेक्शन में थोड़ी सी गिरावट भी देखने को मिली है।
पंजाबी मूवी सरबाला जी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार टोटल 5.61 करोड़ का कलेक्शन किया है। रिलीस के पहले दिन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन इसने 1.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। तीसरे दिन यानी रविवार को इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला और इसने 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। सरबाला जी ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 47 लाख और पांचवे दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक 44 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”