The Witcher Season 4: नेटफ्लिक्स की फेमस फैंटेसी सीरीज़ द विचर अब नए ट्विस्ट और चेहरों के साथ फिर से वापस आ रही है। इस सीरीज के चौथे सीजन में एक सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है यानी कि सभी का पंसदीदा करेक्टर हेनरी कैविल अब गेराल्ट के रोल में नहीं दिखने वाले है। क्योंकि उनकी जगह अब लियाम हेम्सवर्थ लेने वाले है और वही अब गेराल्ट के रोल में नज़र आएंगे। आइए जानते है द विचर का नया सीजन कब आने वाला है।
अगर अपने इसके पहले के सभी सीजन देखें तो आपको पता होगा इसकी कहानी कैसी है। लेकिन इस बार ये पहले से भी ज्यादा खतरनाक और ट्विस्ट वाली होने वाली है। इस सीरीज के तीन खास करेक्टर गेराल्ट, येनेफर और सिरी तीनों ही अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हैं और हर कोई अपनी लड़ाई अकेले ही लड़ रहा है। पिछले सीज़न में जो धोखा और दर्द मिला है वो अब एक खतरनाक लड़ाई में बदलने वाला है।
इस बार क्या नया देखने को मिलेगा?
हेनरी कैविल अब गेराल्ट के रोल में नज़र नहीं आने वाले है और उनकी जगह लियाम हेम्सवर्थ गेराल्ट के किरदार निभाने वाले है। येनेफर अपनी सत्ता जमाने के मूड में है और वो ज्यादा खतरनाक होने वाला है। वहीं सिरी अब सिर्फ एक भागने वाली लड़की नहीं रहेगी क्योंकि उसकी असली ताकत बाहर आने वाली है।
The Witcher Season 4 Release Date
द विचर सीजन 4 कब रिलीस होगा सभी फैंस को इसका इंतजार है लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि इसकी रिलीस डेट नेटफ्लिक्स ने अनाउंस कर दी है। नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज द विचर का सीजन 4 30 अक्टूबर को रिलीस होने वाला है।
क्या नया गेराल्ट शो में वैसी ही पकड़ बनाये रखेगा?
वैसे हेनरी कैविल को रिप्लेस करना किसी के बस की बात नहीं है क्योंकि उसने सीरीज में गेराल्ट के रोल में इन डाल दी थी। लेकिन लियाम हेम्सवर्थ भी एक शानदार एक्टर है और इसके ट्रेलर को देखकर लगता है कि वो उसे बखूबी निभाने वाले है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”