Bison Box Office Collection: साउथ की स्पोर्ट्स, एक्शन ड्रामा मूवी बाइसन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं वीकेंड पर भी इसके कलेक्शन में अच्छा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते है बाइसन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
Bison Box Office Collection Day 3
बाइसन मूवी थिएटर में 17 अक्टूबर को रिलीस हुई है। ये एक तमिल स्पोर्ट्स, एक्शन, ड्रामा मूवी है। ये मूवी दीवाली पर रिलीस हुई है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इसे मूवी को रिलीस हुए 3 दिन हो गए है और बाइसन ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी 4.87 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Bison Box Office Collection and Budget
अगर इसके टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो बाइसन ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 10.78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इसके बजट को देखा जाए तो इस मूवी का बजट 30 करोड़ के आसपास है। अभी इसे अपना बजट निकालने के लिए काफी कलेक्शन करना होगा।
Bison Day wise Collection
बाइसन मूवी बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कितना कलेक्शन कर रही है अब इसके बारे में भी जान लेते है।
Day 1 (शुक्रवार) – 2.55 करोड़
Day 2 (शनिवार) – 3.3 करोड़
Day 3 (रविवार) – 4.87 करोड़
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”