Raghu Dakat Box Office Collection: एपिक पीरियड एक्शन एडवेंचर बंगाली मूवी बॉक्स परपर दस्तक दे चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का ठीक ही रिस्पॉन्स मिल रहा है। वीकेंड पर इसके कलेक्शन में कुछ खास उछाल नहीं आया लेकिन सोमवार को मूवी ने वीकेंड से भी ज्यादा कलेक्शन किया। जिससे पता चलता है कि इस मूवी की कहानी अच्छी है जो दर्शकों को पंसद आ रही है और वो उसे देखने के लिए थिएटर में जा रहे है। आइए जानते है रघु डकैत मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
बंगाली मूवी रघु डकैत थिएटर में 25 अगस्त को रिलीस हुई है ये एक एक्शन एडवेंचर मूवी है जो रघु नाम के डाकू के ऊपर बेस्ड है। इस मूवी को दर्शकों का रिस्पॉन्स पहले तो कम मिला लेकिन वीकेंड के बाद बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्योंकि नॉर्मली मूवीज वीकेंड पर बहुत अच्छा कलेक्शन करती है लेकिन इस मूवी ने वीकेंड के बाद शानदार कलेक्शन किया है।
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस परभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है अब इसके बारे में जान लेते है। रघु डकैत मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 3.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी को रिलीस हुए 5 दिन हो गए है और 5वें दिन इसने ये पोस्ट लिखे जाने तक 71 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
रघु डकैत मूवी का डेली कलेक्शन कैसा रहा है अब ये आंकड़े भी देख लेते है।
Day 1 (वीरवार) – 45 लाख
Day 2 (शुक्रवार) – 37 लाख
Day 3 (शनिवार) – 50 लाख
Day 4 (रविवार) – 63 लाख
Day 5 (सोमवार) – 84 लाख
Day 6 (मंगलवार) – 77 लाख ये पोस्ट लिखे जाने तक
रघु डकैत मूवी के छठे दिन जिस तरह के आंकड़े आ रहे है ये बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन टोटल 85 से 90 लाख के आसपास कलेक्शन कर सकती है।
P Jaswal एक मूवी कंटेंट राइटर हैं, जो FilmyVault पर फिल्मों, बॉक्स ऑफिस और सिनेमा से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट को साझा करता है।”