Su From So Total Collection: जानिए सु फ्रॉम सो मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, वर्ल्डवाइड कलेक्शन, बजट

Su From So Total Collection: साउथ की सु फ्रॉम सो मूवी ने 25 जुलाई 2025 को रिलीस हुई थी। इस मूवी को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वीकेंड हो या नॉर्मल डेज इस मूवी का कलेक्शन हर दिन अच्छा ही रहता है। आइए जानते है इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल कितना कलेक्शन किया है।

Su From So Total Collection – Box Office

इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए बहुत तहलका मचाया है। अगर इसके टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो सु फ्रॉम सो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार टोटल 107.57 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Su From So Total Collection – Worldwide

इस मूवी ने दुनियाभर में कितना कलेक्शन किया है अब ये भी जान लेते है। सु फ्रॉम मूवी ने वर्ल्डवाइड 122.57 करोड़ का कलेक्शन किया है यानी कि इसने 15 करोड़ का कलेक्शन विदेशों में किया है।

Su From So Budget

सु फ्रॉम सो मूवी का बजट कितना है इसके बारे में भी पता होना जरूरी है क्योंकि इससे पता चल जाता है कि ये मूवी हिट या फ्लॉप रही है। सु फ्रॉम सो मूवी का बजट लगभग 5 करोड़ है।

Su From So Hit or Flop

इस मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और बजट के बारे में हमें पता चल गया है अब ये भी जान लेते है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट या फ्लॉप रही है। सु फ्रॉम सो मूवी लगभग 5 करोड़ के बजट में बनी है और इसने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कलेक्शन किया है यानी कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट या सुपर हिट नहीं बल्कि सुर ब्लॉकबस्टर रही है।

Su From So Starcast

सु फ्रॉम सो एक कॉमेडी ड्रामा कन्नड़ मूवी है जो थिएटर में 25 जुलाई 2025 को रिलीस हुई थी थी। इस मूवी को जे. पी. थुमिनाद ने डायरेक्ट किया है और इसके राइटर भी वही है। अगर इसकी स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें हमें संध्या अरकेरे, जे. पी. थुमिनाद, शनील गौतम, राज बी शेट्टी, प्रकाश थुमिनाद और दीपक राय नज़र आने वाले है।

मूवीजबॉक्स ऑफिस कलेक्शनOTT रिलीस, टोटल कलेक्शन और सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए फिल्मी वॉल्ट चैनल से जुड़ें।