Hridayapoorvam Box Office Collection: हृदयपूर्वम मूवी ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़, जानिए अब तक का टोटल कलेक्शन

Hridayapoorvam Box Office Collection: हृदयपूर्वम मूवी को थिएटर में 13 दिन हो गए है और ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि 13वें दिन कलेक्शन में थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली है। फिर भी इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते है हृदयपूर्वम मूवी में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है।

सुपरस्टार मोहनलाल की हृदयपूर्वम मूवी 28 अगस्त 2025 को रिलीस हुई है। ये एक मलयालम ड्रामा मूवी है जिसे मलयालम भाषा मे ही रिलीस किया गया है। इस मूवी को दर्शकों का अच्छा प्यार मिला है और इस मूवी ने 13 दिनों में ही अपना बजट निकाल लिया है।

अगर इसके कलेक्शन की बात की जाए तो हृदयपूर्वम मूवी ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 31.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीस के पहले दिन इसने 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं 13वें दिन ये पोस्ट लिखे जाने तक हृदयपूर्वम ने 56 लाख का कलेक्शन कर लिया है।

मूवीजबॉक्स ऑफिस कलेक्शनOTT रिलीस और सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए फिल्मी वॉल्ट चैनल से जुड़ें।